गहलोत सरकार का अनोखे अंदाज़ में विरोध करने पहुचें विधानसभा में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ,पढ़े ख़बर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। भारतीय जनता पार्टी से चौमूं विधायक रामलाल शर्मा(Ramlal sharma) शुक्रवार को 1 से 10 तक गिनती लिखी जैकेट पहनकर विधानसभा(Vidhansabha) पहुंचे। गिनती के बीच किसान कर्जमाफी वादा लिखा था। इस जैकेट के माध्यम से उन्होंने राहुल गांधी को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादे को भी याद दिलाया।

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 व 13 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर आए हैं। किसान महापंचायत के तहत वे शुक्रवार को पीलीबंगा में किसानों से संवाद करेंगे। उनके दौरे के बीच प्रदेश की सियासत गरमा गई है। एक तरफ राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसी बीच बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा अपनी जैकेट पर एक से दस तक की गिनती लिखकर विधानसभा पहुंचे। विधायक शर्मा की जैकेट पर लिखा था किसान कर्ज माफी वादा।

शर्मा के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1 से 10 तक की गिनती गिनकर 10 दिन में राजस्थान के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन आज लाखों-करोड़ों किसान दो साल बीत जाने के बावजूद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने दो साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी अब तक नहीं हो पाई।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने संपूर्ण कर्ज माफी तो नहीं की लेकिन ऋण समय पर नहीं भरने वाले लाखों किसानों को डिफाल्टर घोषित कर कर अगला ऋण तक नहीं दिलवाया जा रहा। शर्मा ने कहा कि आज मैं प्रतीकात्मक रूप से अपना विरोध जताने के लिए यह जैकेट पहन कर आया हूं, ताकि राहुल गांधी को और प्रदेश की गहलोत सरकार को किसानों से किया गया उनका वादा याद दिलाया जा सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम