Jaipur news । राजस्थान में 8 जून से धार्मिक स्थान नहीं खुलेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। तो वहीं लोगों को राहत देने के लिए 8 जून से होटल, रेस्टोरेंट और शोपिंग मॉल को खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं साथ ही सख्त शर्तों के साथ कल्ब भी खोलने की मंजूरी दे दी है।इसे लेकर सकार ने जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी है।
केंद्र सरकार द्वारा 4 जून 2020 को जारी गाइडलाइन का पालन करा होगा
नई गाइडलाइन क्या
1- सभी रेस्टोरेंट और होटल को केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए नियम मानने होंगे।
2- होटल में टेबल सीटिंग की खास व्यवस्था होगी. दो टेबल के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जाएगी।
3- फास्ट फूड एरिया जहां स्टेंडिंग टेबल की व्यवस्था है वहां 8 फीट की दूरी होना जरूरी है।
4- रेस्टोरेंट और होटल के एक टेबल में दो से ज्यादा लोगों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।
5- शॉपिंग मॉल में सैनिटाइजेश, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ केंद्र द्वारा तय किए गए सभी नियमों का सख्ती से पालन करना है।
6- लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखा होगा।