घायलों और मृतकों के जेवर चोरी करने वाले दो एम्बुलेंस कर्मचारी गिरफ़्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। जयपुर ग्रामीण जिले के चंदवाजी थाना पुलिस ने एक ऐसे दो बदमाशों को  गिरफ़्तार किया है जो एम्बुलेंस में घायलों और मृतकों के सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी करते थे। जिनसे के पास से सोने चांदी के जेवरात सहित मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपितों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले दिल्ली रोड पर एक नवविवाहित जोडा सडक हादसे में घायल हुआ था। जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान घायलो के जेवरात और मोबाइल नहीं मिलने पर परिजनों ने चंंदवाजी थाने में मामला दर्ज करवाया था।
जिस पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज और चोरी हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर संविदा पर लगे 108 एम्बुलेंस के कंपाउडर व चालक से पूछताछ की गई तो उन्होनें ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस पर पुलिस ने आरोपित सद्दाम हुसैन जैतारण जिला पाली हाल कंपाउडर 108 एम्बुलेंस अचरोल जिला जयपुर और मोहन लाल गुर्जर निवासी हरसौरों जिला भिवाडी को गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से चुराए गए जेवरात सहित मोबाइल बरामद किए गए है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम