गेहूं के खेत में अफीम की खेती ,2 तस्कर आए पुलिस गिरफ्त में

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News । जयपुर के  शिवदासपुरा थाना इलाके में गेहूं के खेत में अफीम व डोडा की खेती करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने खेत में उगाए गए 41 हजार 874 पौधे जब्त किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थित सावता की ढाणी दातली गांव में गेहूं के खेत में अफीम खेती की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गेहूं के खेत के बीच में बड़ी संख्या में अफीम व डोडा के बड़े-छोटे पौधे उगाए हुए मिले।

जिस पर पुलिस ने खेत से अफीम के 1 हजार 206 पौधे (पौधो की जड़ सहित मिट्टी का कुल वजन 50.06 किलोग्राम) और डोडा के 40 हजार 668 पौधे (पौधो की जड़ सहित मिट्टी का कुल वजन 140.80 किलोग्राम) जब्त किए है। पुलिस ने अफीम व डोडा खेती करने के आरोप में कालू शर्मा और सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपित पड़ौसी है और काूल अफीम का सेवन करने का आदी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम