कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर गहलोत का बयान, कौन चुनाव लड़ेगा अभी कुछ नहीं पता , VIDEO

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में शामिल होने दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर हो रहे चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं, कौन चुनाव लड़ेगा और कौन चुनाव नहीं लड़ेगा। इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं है लेकिन मेरा स्टैंड क्लियर है।

मेरा स्टैंड वही है जो पार्टी का स्टैंड है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राष्ट्रव्यापी रैली के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब डिप्लोमेटिक मुद्दे हैं, इसलिए इसका इंतजार करना चाहिए। कौन-कौन चुनाव लड़ेगा, इसके बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता, लेकिन इसकी भी कुछ दिन के बाद में तस्वीर साफ हो जाएगी।

इधर कांग्रेस की राष्ट्रीय की रैली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ईडी और सीबीआई का राज चल रहा है। केंद्र में फासिस्ट लोग सत्ता में बैठे हैं, जिनका लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। यह लोग केवल लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर सत्ता में आ गए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट,लोकपाल और कालाधन जैसे मुद्दे अब कहां चले गए। बीजेपी का कोई भी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों पर चुप्पी साधे बैठे हैं, जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आए थे अब उन्हीं मुद्दों पर खामोशी अपना रखी है। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग केवल इस देश में ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, इनका मकसद एक ही है कि देश में ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना है और सत्ता में बने रहना है लेकिन अब इनकी पोल खुलती जा रही है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश को अखंड रखने और संविधान को बचाए रखने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने इस देश की के लिए कुर्बानी दी है। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सरदार बेअंत सिंह ने अपने प्राणों की आहुति दे दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/