गहलोत के खास सिपहसालार धारीवाल का पायलट पर निशाना, ‘जिंदा रहने के लिए मीडिया में खबरें छपवाते हैं’

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चल रही अटकलों के बीच एक बार फिर से अशोक गहलोत खेमे और सचिन पायलट खेमे के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। पहले जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं और इन्हें अफवाह करार दे चुके हैं तो वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास सिपहसालार शांति धारीवाल ने भी आज अपने दिल्ली दौरे के दौरान बड़ा बयान देते हुए इशारों ही इशारों में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है।

 

 

सीएम बदलने की चर्चाओं के सवाल पर शांति धारीवाल ने कहा कि कुछ लोग जिंदा रहने के लिए मीडिया में खबरें छपवाते रहते हैं ताकि जिंदा रह सके। हालांकि धारीवाल ने पायलट का सीधे तो नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं सचिन पायलट की तरफ ही था।

गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2023 का विधानसभा चुनाव

शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान और विधायक सभी चाहते हैं की अशोक गहलोत कंटिन्यू सीएम रहे और सौ फ़ीसदी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा किसी और का सवाल ही नहीं उठता।

पंजाब जैसी स्थिति राजस्थान में नहीं

एक सवाल के जवाब में शांति धारीवाल ने कहा कि पंजाब जैसी स्थिति राजस्थान में नहीं होगी क्योंकि यहां पर ऐसा कोई नहीं है जो ऐसी स्थिति पैदा कर सकें यहां केवल मुख्यमंत्री अशोक ही हैं।

आलाकमान सब से मिलते हैं

इधर सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से हो रही लगातार मुलाकात को लेकर भी शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को सबसे मिलते हैं और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश आलाकमान की रहती है इसे नेतृत्व परिवर्तन से जोड़कर नहीं देखा जाए।

तेज होगा बयानबाजी का दौर

बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत के बाद उनके खास सिपहसालार शांति धारीवाल की ओर से दिए गए बयान के बाद अब सचिन पायलट कैम्प भी पलटवार करने की तैयारी में है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम बदलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि मेरा इस्तीफा तो परमानेंट सोनिया गांधी के पास है वह जब चाहेंगे इस्तीफा हो जाएगा और जब इस्तीफा होगा तो किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया था कि वह राजनीति में सबसे मजबूत है इसलिए तीसरी बार सीएम बने हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/