ब्यूरोक्रेसी में गहलोत सरकार ने फिर किया फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

Once again in preparation for a major reshuffle in the bureaucracy, the government, brainstorming on the transfer list of IPC officers

जयपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर देर रात नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक विभाग ने तबादलों की सूची जारी की है। दिलचस्प बात यह है कि खाटूश्यामजी हादसे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर चल रहे सीकर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी पर भी गाज गिरी है। चतुर्वेदी को सीकर जिला कलेक्टर पद से हटाकर पीएचईडी विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर लगाया गया है।

उनके स्थान पर सीकर का नया जिला कलेक्टर अमित यादव को लगाया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा को अजमेर से वापस जयपुर लाया गया है उन्हें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर कुमार शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निर्देशक बनाया गया है।

वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी प्रतीक झाझरिया को राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में नौकरशाही में फेरबदल को लेकर एक बड़ी सूची सामने आ सकती है। आईएएस-आईपीएस और आरएएस अफसरों की बड़ी सूची पर सरकार में शीर्ष स्तर पर मंथन चल रहा है और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सूची कभी भी जारी हो सकती है।

इनका हुआ तबादला

  • -अजिताभ शर्मा——————–अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड
  • -रोहित गुप्ता———————शासन सचिव वित्त विभाग बजट
  • -सुधीर कुमार शर्मा————–मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर
  • अविचल चतुर्वेदी———- ——संयुक्त शासन सचिन पीएचईडी
  • कुमारी रेणु जयपाल————-प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर
  • पुष्पा सैनी————– ———आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर
  • पुखराज सेन———— ——– कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर
  • मुकुल शर्मा———————– निदेशक सिविल एविएशन जयपुर
  • -अमित यादव———————जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर
  • अतुल प्रकाश——————– आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर