मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारी दर पर नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस की रिपोर्ट को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ के लिए केन्द्र सरकार ने सरकारी आंकडो को खारिज किया और अब दुबारा सत्ता में आते ही उन्हें स्वीकार कर लिया।
गहलोत ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर होने की रिपोर्ट मीडिया में पहले लीक होकर आ गयी थी उसे एनडीए सरकार ने यह कहकर खारिज कर दिया था कि बेरोजगारी के आंकड़ों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जबकि अब आधिकारिक रूप से केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी के हालातों को छुपाकर एनडीए सरकार ने जानबूझकर देश के युवाओं को गुमराह किया। यह विडंबना है कि सरकार ने सरकारी आंकड़ों को राजनीतिक लाभ के लिए खारिज कर दिया और सत्ता में आते ही उन्हें स्वीकार कर लिया। यह खुले रूप में देश के सामने उसी मानसिकता का प्रदर्शन है जिसे हम लगातार कहते आ रहे हैं कि ये लोग सत्ता प्राप्ति के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
समर्पण संस्था द्वारा 9 वें रक्तदान शिविर पर 98 यूनिट रक्त एकत्र जयपुर, । समर्पण संस्था द्वारा रविवार को प्रताप नगर सांगानेर स्थित सेक्टर 11 के सामुदायिक केंद्र में रक्तदान शिविर में कुल 98 युनिट रक्त स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीम ने एकत्रित किया । शिविर में रक्तदान करने […]
पीने के पानी की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी-पायलट जनता को पानी उपलब्ध नहीं कराया तो मंख्यमंत्री और मंत्रीयों के पानी के कनेक्शन काट देगें-खाचरियावास जयपुर । राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट और जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास जयपुर कांग्रेस द्वारा 91 वार्डों में किये जा रहे मटका फोड़ प्रदर्षन में वार्ड नं. […]