गहलोत केबिनट की बैठक कल, विस मानसून सत्र सहित इन मुद्दो पर होगी चर्चा,पढ़े

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot ने बुधवार सात जुलाई को केबिनट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य वर्चुअल तौर पर शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा का मानसून सत्र monsoon session of assembly बुलाने, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों और अनलॉक-4 Unlock-4 में दी जाने वाली छूट को लेकर चर्चा हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार गहलोत सरकार जुलाई माह के आखिर या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में विधानसभा का मानसून सत्र बुला सकती है, इसे लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है हालांकि बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से कोई अधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने अगस्त के पहले सप्ताह तक विधानसभा का सप्तम सत्र बुलाए जाने के संकेत दिए हैं।

बैठक में डेल्टा प्लस वैरिएंट Delta Plus Variants, कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री मंत्रियों के सुझाव लेंगे और आगामी तैयारियों को लेकर इस पर चर्चा कर सकते हैं।

 

मंत्रिमंडल की बैठक में अनलॉक-4 के दौरान दी जाने वाली छूट को लेकर चर्चा हो सकती है। मंत्रिमंडल बैठक के बाद अनलॉक-4 की नई गाइड लाइन कभी भी आ सकती हैं।

इस गाइड लाइन का आमजन तथा कारोबारियों सबको इंतजार हैं। कोरोना के मामले लगातार घटने तथा एक्टिव केसों में आई कमी को देखते हुए सरकार भी कुछ और छूट देने पर विचार कर रही है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम