गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार फिर टला, क्यों पढ़े पूरी ख़बर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर टल गया है इस बार मंत्रिमंडल विस्तार चलने का कारण आपसी खींचातानी नहीं होकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में निकायों के उपचुनाव की घोषणा है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जिलों में निकाय के उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत शहरी निकाय के दो अध्यक्ष पदों पर और सदस्यों के अट्ठारह खाली पदों पर उपचुनाव होने हैं । कार्यक्रम जारी होने के साथ संबंधित जिलों के क्षेत्र में आचार सहिंता लागू हो गई है।

कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पहले दौर में राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। सभी चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे।

निकायों  के उपचुनाव का कार्यक्रम

निकायों के उपचुनाव में सदस्य पद के लिए अधिसूचना 12 जुलाई को जारी होगी। नामांकन पत्र 16 जुलाई सुबह 10:30 बजे से पेश किया जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच होगी 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे।
20 जुलाई को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। सदस्य पद के लिए मतदान 26 जुलाई सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना 28 जुलाई सुबह 8 बजे से होगी।

अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना 29 जुलाई को होगी जारी। नामांकन पत्र 30 जुलाई सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे।
2 अगस्त को नामांकन वापस लेने के समय के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का होगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 5 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 20 बजे तक होगा।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार साफ किया गया है कि कोरोना लेकर जो आयोग ने गाइडलाइन जारी की है उसकी पालना हो। चुनाव के दौरान किसी भी तरह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर की गाइड लाइन की पूरी तरीके से पालना हो , इसको लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।

किन जिलों में होगे उपचुनाव

प्रदेश के 9 जिलों के निकायों में उपचुनाव होंगे।अजमेर अजमेर निगर निगम और किशनगढ़ नगर पालिका,भरतपुर में भरतपुर नगर निगम,चूरू में रतन नगर, सुजानगढ़ और छापर नगर पालिका,हनुमानगढ़ में नोहर और भादरा नगर पालिका,झालावाड़ में झालावाड़ और पिड़ावा नगरपालिका,झुंझुनूं में झुंझुनू नगर पालिका और खेतड़ी,नागौर में डीडवाना,प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ नगर पालिकाऔर पाली में सुमेरपुर और सादड़ी नगर पालिका में उपचुनाव होने हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम