यातायात पुलिस कर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय

सड़क पर गिरे 18 हजार रुपए से भरा बैग लौटाया
जयपुर । यातायात पुलिस बेड़े में शामिल एएसआई राजपाल जेफ और उसका एलसी कांस्टेबल राजेश कुमार  ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति का 18 हजार रुपयों से भरा बैग लौटा दिया।  जानकारी के मुताबिक ब्रहमपुरी निवासी बाबूलाल सेन दुर्लभजी हॉस्पिटल स्थित यूनियन बैंक  में कनिष्ठ लिपिक है। वह बुधवार सवेरे अपने घर से आॅफिस जा रहे थे। तभी चांदी की टकसाल के पास हवामहल रोड पर उनका एक बैग बाइक से गिर गया।सड़क पर पड़ा यह बैग देखकर यातायात पुलिस कर्मियों ने उसको उठाकर चेक किया। तब बैग में 18 हजार रुपए और बाबूलाल की आईडी सहित  अन्य कागज रखे हुए नजर आए। इस पर पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
 एएसआई राजपाल ने बाबूलाल सेन को फोन के जरिए संपर्क कर उन्हें उनके बैंक के बारे में जानकारी दी। तब तक बैग के खोने से परेशान बाबूलाल के चेहरे पर खुशी लौट आई । पुलिसकर्मियों ने यह बैग उन्हें सौंप दिया ।  इस पर बाबूलाल ने यातायात पुलिस को धन्यवाद  दिया।