
भाजपा नेता ले रहें है फीडबैक
जयपुर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रही है। प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जयपुर देहात की सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं की राय जानी। इस दौरान चाकसू और फुलेरा से वर्तमान विधायकों का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। चाकसू विधायक पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगा। मामला इतना बढ़ गया की चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के खिलाफ बैठक में ही नारेबाजी हो गई।
कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेताओं के सामने लक्ष्मीनारायण भगाओ देश बचाओ के नारे लगाए। वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद चाकसू विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा भी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना से उलझ गए मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओ में आपस में कहासुनी हो गई। बाद में चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से उनका विरोध करने की खन्ना से शिकायत की
। उधर बगरू के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि विधायक कैलाश वर्मा बैठक में उन लोगों को ले गए, जो उनके पक्ष के हैं। ताकि दोनों नेताओं के सामने उनका विरोध न हो सके। जयपुर देहात की बैठक में सभी विधानसभा सीटों के मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, विस्तारक को बुलाकर फीडबैक लिया गया। जयपुर शहर का फीडबैक बुधवार को लिया जाएगा।