जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल में वसे कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रताडित करते थे जिससे वे आलोकप्रिय थे.
राठौड़ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि गहलोत कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाने का काम बंद करें। कर्मचारी और अधिकारी सरकार का अंग है.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 50 हजार शिक्षकों से संवाद किया है जिससे वे खुश होकर लौटे हैं. लेकिन गहलोत कर्मचारियों के लिए विलेन समान थे.राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति टुकड़ों में बटी है.