फर्स्ट इण्डिया ब्लू बनी विजेता दैनिक भास्कर उपविजेता

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur। पिंकसिटी प्रेस क्लब (Pinkcity Press Club) की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2021(Press Premier League -2021)के फाइनल मुकाबलें में दैनिक भास्कर(Dainik Bhaskar) को हराकर फर्स्ट इण्डिया ब्लू (First india blue)बनी विजेता। दैनिक भास्कर लीग की उपविजेता टीम बनी।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास(Transport Minister Pratap Singh Khachariwas), सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी(Government Chief Whip Mahesh Joshi), नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर(Municipal Corporation Greater Mayor Soumya Gurjar), महात्मा ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर निर्मल पंवार ने विजेता टीम फर्स्ट इण्डिया ब्लू एवं उपविजेता दैनिक भास्कर को आरसीए ग्राउण्ड पर ट्राफी एवं दोनों टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को ट्राफी देकर उत्साहित किया।

अतिथियों ने इस आयोजन के लि पिंकसिट प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी की सराहना करते हुए संयोजक भारत दीक्षित को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने प्रदेश में पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी एवं पेंशन राशि में वृद्धि करने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होनें सरकार से अपेक्षा की हैं कि पत्रकार आवास योजना का शीघ्र निराकरण हो। पत्रकार साथियों का आवास सपना पूरा हो।

इस पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकारों की आवास योजना के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ताकर इस योजना को क्रियांवित किया जाएगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक भारत दीक्षित, कोषाध्यक्ष डी.सी. जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मुकेश पारीक, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र राजावत, राहुल भारद्वाज ओमवीर भार्गव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ईशमधु तलवार, एल.एल.शर्मा, नीरज मेहरा, किशोर शर्मा, राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, आयोजन समिति मदन कलाल, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं रघुवीर जांगिड़, कानाराम कड़वा, तकनीकी समिति, कोमेन्टेटर मदन कलाल, एम्पायर, ग्राउण्ड स्टॉफ, मैन ऑफ द सीरिज कार्तिकेय, बेस्ट बैट्स गर्वित नारंग मैन अवार्ड, बेस्ट बॉलर अवार्ड, बेस्ट फिल्डर अवार्ड, प्रत्येक टीम कोच/कप्तान को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

दैनिक भास्कर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। फर्स्ट इण्डिया ब्लू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 258 रन कर विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते दैनिक भास्कर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 225/4 रन ही बनाएं।

फर्स्ट इण्डिया ब्लू के गर्वित नारंग को मैन ऑफ द मैच दिया। गर्वित नारंग ने 44 गेंदों पर 87 रन एवं सटीक गेंदवाजी करते हुए 2 विकेट लिए।

News Topic : Pinkcity Press Club,Press Premier League -2021,Dainik Bhaskar,First india blue,Transport Minister Pratap Singh Khachariwas,Government Chief Whip Mahesh Joshi,Municipal Corporation Greater Mayor Soumya Gurjar

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम