भाजपा के पूर्व महामंत्री, सरपंच, पटवारी व सचिव के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

liyaquat Ali
2 Min Read

जयपुर। आदर्श नगर विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के करीबी जयपुर शहर के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार रोहिला ने अपने आका के पावर में रहते विधानसभा में अपने भतीजे को नौकरी दिलाने के बाद एक और कांड को अंजाम दिया है।

ग्राम पंचायत सुमेल के गांव रूपा की नांगल में नौलाद फोत रामनारायण पुत्र सेवल्या की जमीन को फर्जी तरीके से रामनारायण पुत्र श्योबक्स के वारिसों के नाम नामांतरण करवा कर अपनी पत्नी सुमन रोहिला और दोस्त दामोदर शर्मा की पत्नी आशा शर्मा के नाम करवा ली।

रूपा की नांगल स्थित खरवालों की ढाणी में रामनारायण पुत्र श्योबख्स और रामनारायण पुत्र सेवल्या नाम के दो आदमी थे और दोनों की ही मृत्यु अलग अलग तारीखों पर हुई, जिसका रिकॉर्ड भी ग्राम पंचायत सुमेल के कार्यालय में है,किंतु उस समय के सरपंच मदन गुर्जर व सचिव सुरेश जांगिड़ और पटवारी रमेश शर्मा से साजिश कर राजकुमार ने रामनारायण पुत्र सेवल्या का ना सिर्फ मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया बल्कि सरपंच व सचिव से फर्जी सजरा बनवाकर रामनारायण पुत्र श्योबक्स के वारिसों के नाम जमीन का नामांकन करवा दिया और पंचायत समिति सदस्य निर्मला कंवर तथा वार्ड पंचों आदि से मिली भगत कर पंचायत में इसका प्रस्ताव भी ले लिया।

रामनारायण पुत्र श्योबक्स के वारिसों से मिलकर जमीन अपनी पत्नी और दोस्त की पत्नी तथा वार्ड पंच गुलाब चंद की पत्नी के नाम जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा ली, जब रामनारायण पुत्र सेवल्या के भाई के बेटों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व में मुकदमा दर्ज करवाया।


पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दज कर लिया हैं और जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.