जयपुर में चार नए पुलिस थानों की सौगात ,जानें कहाँ कहाँ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur। राजधानी जयपुर रहने वाले लोगों को अगस्त माह में अंतिम सप्ताह में चार नए पुलिस थानों की सौगात मिलने जा रही है। यह चार थाने खुलने (Four new police stations) से संभावना है कि इससे आपराधिक मामलों में कमी आएगी और आम जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी। जिन इलाकों में ये थाने खुलेंगे वहां काफी लंबे समय से इनकी मांग थी।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर शहर में जयसिंहपुरा खोर, जयपुर एयरपोर्ट (सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट), दौलतपुरा और एसएमएस थाना कुछ ही दिनों मे खुलने जा रहा है। लोगों की लगातार गुहार के बाद राजस्थान सरकार ने बजट में राजधानी जयपुर में 4 नए पुलिस थाने खोले जाने की घोषणा की।

नए पुलिस थाने खोलने की तमाम प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही चारों नए पुलिस थाने आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे। नए पुलिस थानों का स्थान, स्टाफ व संसाधन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इसके अलावा इन चारों पुलिस थानों के संचालित होने के बाद आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अपराध कंट्रोल होगा और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को मजबूत बनाने में यह चारों ही नए पुलिस थाने अहम भूमिका निभा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम