राजधानी में जलदाय विभाग ने बकाया वसूली के अभियान को तेज करते हुए मंगलवार को पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के अजमेर रोड स्थित होटल का पानी का कनेक्शन काट दिया। होटल के पानी के बिल पिछले चार वर्ष से जमा नहीं करवाए गए थे तथा बार बार नोटिस दिए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था।
नल कनेक्शन काटने के दौरान जब होटल कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने होटल पूर्व मंत्री सैनी का होना बताया लेकिन जब सैनी से बात की तो उन्होंने उनका होटल होने से मना कर दिया। सैनी ने कहा कि वह होटल उनका नहीं है और जिसका भी है उसे पानी का बकाया भुगतान करना ही चाहिए।
जलदाय विभाग ने बकाया बिलों के वसूली अभियान के तहत मंगलवार को 8 बडे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है। अजमेर रोड़ स्थित स्पार्क होटल के पानी के कनेक्शन छोटे लाल यादव एवं मनोहर लाल यादव के नाम हैं। इनका पिछले 4 साल से 3.14 लाख रुपए बकाया चल रहे थे। विभाग ने कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट कर पीडीआर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा वी.के.आई में ग्लोब इण्डस्ट्रीज (1.20 लाख रुपए), कृष्णा इण्डस्ट्रीज (1 लाख), जयदीप इण्डस्ट्रीज (54 हजार), बनीपार्क स्थित महल खण्डेला होटल (2.46 लाख) एवं लालकोठी क्षेत्र में डी-63, बद्रीनारायण (1.72 लाख) के कनेक्शन भी काटे गए है।
इसके साथ ही बकाया वसूली अभियान के दौरान सीकर रोड स्थित खण्डेलवाल ढाबा से 28 हजार रुपए की वसूली की गई। अभियान के दौरान अब तक 90 लाख की वसूली की जा चुकी है। विभाग ने बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ पी.डी.आर एक्ट के तहत ढोल बजाकर कुर्की की तैयारियां भी की है।
जयपुर । पुलिस आयुक्तालय के जयपुर शहर पूर्व की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (उप अधीक्षक पुलिस) को रिश्वत के बदले अस्मत मांगने के आरोप में रंगे हाथों किया गिरफ्तार आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर देहात इकाई द्वारा आज […]
व्यवस्था समितियों से मांगा 50 दिन का रोडमैप जयपुर भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लोकसभा चुनावों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बनाई गई समितियों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। इसमें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने लोकसभा चुनाव के […]