दो चौपहिया वाहन सहित पांच वाहन चोर गिरफ़्तार

 

जयपुर। ज्योति नगर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को चोरी के दो चौपहिया वाहन समेत पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने एक दर्जन से अधिक वारदाते करना स्वीकार किया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है , पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
एएसआई राजवीर ने बताया कि देर रात को मुखबिर से सूचना मिली थी थाना इलाके में स्थित कठपुतली नगर के नाले के पास कुछ लोग संदिग्ध रुप से घूम रहे है। इस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया है। जिस पर पुलिस ने पीछा कर पांच लोगों को दबोचा और इनके पास से दो चौपहिया वाहन जब्त किए है जो चोरी के थे।
गिरफ्तार आरोपित ऋषिकेश मीणा (30) निवासी सवाई माधोपुर , राजपाल मीणा (32) निवासी किशनपुरा गांव तूंगा जिला जयपुर , चेन सिंह (30) निवासी दूदू अजमेर रोड , रामसिंह (29) निवासी थाना इलाका और खरीददार अरविन्द्र पटेल (35) निवासी गुजरात है।