जयपुर। शास्त्रीनगर और रामगंज थाना पुलिस ने सोमवार रात को अलग- अलग कार्रवाई करते हुए हैदराबाद बनाम रोयल चलैन्जर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल किक्रेट मैच पर सट्टा लगा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है । वहीं पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब, हजारों की नकदी सहित अन्य उपकरण बरामद की है।
शास्त्रीनगर थाना
कार्यवाहक थानाधिकरी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली बाबा रामदेव मंदिर के पास रामदेव मार्ग पर एक मकान में तीन लोग हैदराबाद बनाम रोयल चलैन्जर्स बैंगलोर के बीच हो रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया और
टीम द्वारा मकान में दबिश दी गई । जहां पुलिस ने रियाज कुरेशी (20) निवासी संजय नगर कच्ची बस्ती थाना शास्त्री नगर , वहीद कुरेशी (28) निवासी हाजी कॉलोनी झोटवाडा रोड सीकर हाउस संजय सर्किल व मोहम्मद शरीफ (21) निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी शास्त्री नगर को हैदराबाद बनाम रोयल चलैन्जर्स बैंगलोर का आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है । इनके पास से पुलिस ने एल.ई.डी. टी.वी, लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब, 1120 रुपए की नकदी सहित सट्टा उपकरण जब्त किया गया है।
रामगंज थाना
इधर रामगंज थाना पुलिस द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा की खाईवाली करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनके पास से लाखों रुपयों के हिसाब का रजिस्टर तथा मोबाइल जब्त किया गया है।
थानाधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि हनुमन्त कॉलोनी, हीदा की मोरी, रामगंज में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल मैच सन राईजर्स हैदराबाद एवं रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर पर सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। इस पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और हनुमन्त कॉलोनी, हीदा की मोरी, रामगंज में टीम ने दबिश दी तो किक्रेट के सट्टे की खाईवाली करने वाले मोनू लखानी (33 )और नारायण दास लखानी (35) निवासी हनुमन्त कॉलोनी, हीदा की मोरी रामगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से से लाखों रुपयों के सट्टे के हिसाब की डायरी, 6 मोबाइल फोन सहित अन्य सामन बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सट्टे की खाईवाली करने वाले मोनू लखानी व नारायण दास लखानी से पूछताछ में सामने आया है किआईपीएल मैच शुरू होने के बाद से ये लगातार स्थान बदल-बदल कर क्रिकेट सट्टे की खाईवाली कर रहे थे।
Jaipur News – कोटा के जेकेलोन अस्पताल ( Kota J.K Loan Hospitel )में शिशुओं की मौत मामले में विपक्षी दलों का निशाना बने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Medical Minister Raghu Sharma) ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड (Former Medical Minister Rajendra Rathore) पर निशाना साधा है। चिकित्सा मंत्री ने […]
अपने ट्वीट में राजस्थान बीजेपी ने दंगा, फसाद, हत्याएं लिखकर ट्वीट किया है साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्टून मैं उनके हाथ में शराब की बोतल भी दिखाई है
चाकसू । न्यू जागृति सामाजिक संस्थान के राजस्थान प्रदेश व बेनीवाल परिवार की ओर से राजेश कुमार , विद्यार्थी,CI,SHO, पुलिस थाना चाकसू, राजेश कुमार,RPS पद पर प्रमोशन होने पर, पुलिस थाना चाकसू पर माला पहनाकर, साफा पगड़ी बंधवा कर व हार्दिक स्वागत किया गया, संस्था की ओर से हार्दिक बधाई और बहुत-बहुत […]