चांदपोल जनाना अस्पताल में एक साथ पैदा हुए थे पांच बच्चे अब दूसरे बच्चे ने भी तोडा दम

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News : राजधानी के चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल (Chandpol Janana Hospital) में एक महिला (Woman) के एक साथ पांच बच्चों को जन्म (Born five children) देने वाले मामले में देर रात दूसरे बच्चे की मौत (Second child’s death) हो गई। तीन बच्चों में एक की हालत नाजुक है और उसे वेंटीलेटर (Ventilator) पर रखा गया है।

बता दें कि गत 12 अक्टूबर को अस्पताल में सांगानेर निवासी रुखसाना ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया था जिसमें एक नवजात की पैदा होने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. लता राजौरिया ने बताया कि समय पूर्व प्रसव के ऐेसे मामलों में बच्चों ही हालत गंभीर होती है।

प्री मैच्योर (Pre mature) होने के कारण उनका सर्वाइव करना भी मुश्किल होता है। रूखसाना के एक बच्चे को वेटिंलेटर (Ventilator) पर रखा गया है। वहीं अन्य दो बच्चों को नर्सरी में है जहां डॉक्टरों (Docters) की विशेष टीम उनकी पूरी तरह से देखभाल करने में लगी है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.