पहले लडा विधानसभा का चुनाव, जीत नहीं पाया तो बन गया फर्जी पुलिसकर्मी

dainikreporters

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर
मुहाना थाना पुलिस ने बजरी के वाहनों से अवैध वसूली करने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
डीसीपी (साउथ) योगेश दाधिच ने बताया कि पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने के मामले में  बनवारी लाल बैरवा (29) निवासी गांव कासेल फागी हाल गांव कचनारिया दूदू को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली कि  वर्दी पहनकर युवक सांगानेर रेलवे स्टेशन के सामने बाइक लेकर खड़ा है, जो बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिसकर्मी बनकर वसूली करता है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर फर्जी पुलिसकर्मी बैरवा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस वर्दी, वारदात में प्रयुक्त बाइक और अवैध वसूली की रकम बरामद की है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चांदपोल पुलिस लाइन के सामने से वर्दी का कोट, पेंट, टोपी,जूते खरीद थे। इन्ही को पहनकर अपने घर से रोजाना सुबह 4 बजे बाइक से सांगानेर रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचता था। पिछले तीन-चार माह से वर्दी पहनकर टूटी पुलिया से अंदर की ओर कच्चे रास्ते में खड़ा हो जाता था और वहां से निकलने वाली बजरी से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली से 500 रुपए अवैध वसूली करता था। विधानसभा चुनाव-2018 में निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुका है।