
जयपुर। एसीबी में तैनात डिप्टी डायरेक्टर रेवेन्यू की लालकोठी सब्जी मंडी से चोरी टवेरा कार आखिर चोरों से मिन्नत करने के बाद मिल ही गई। कार को बरामद करने के लिए पुलिस पुराने नामी वाहन चोर की मदद ली। चोरों से मिन्नत करने के बाद आखिर में उन्होंने कार लावारिस हालत में महेश नगर में छोड़ दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर बजाज नगर थाना पुलिस ने कार को बरामद कर लिया । पुलिस ने कार बरामद करने के लिए नामी चोर हंसराज व पिछले दिनों प्रतापनगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े चोर गिरोह के सदस्यों की मदद ली है। एडिशन डीसीपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि समय पर की गई नाकाबंदी के चलते चोर कार को जयपुर से बाहर नहीं ले जा सके है। इस आधार पर पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार कॉलोनी की गलियों में लगे सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे थे इसी दौरान महेश नगर में लावारिस कार खडी होने की सूचना िमिली। मौके पर पहुंच कर कार देखी गई तो वह कार एसीबी के डिप्टी डायरेक्टर रेवेन्यू की निकली। कार काे बरामद करने के लिए पुलिस काे एडी चाेटी का जाेर लगाना पडा आैर चाेराें से साठ गांठ करने के बाद पुलिस काे कार बरामद करने में सफलता लग गर्इ। कार मिलने के बाद सवाल यह खडा हाे गया कि आखिर यहां पर कार काैन छाेड कर गया है। गौरतलब है कि बुधवार ३० मई की सुबह चालक विद्याधर एसीबी से टवेरा कार लेकर डिप्टी डायरेक्टर रेवेन्यू उम्मेदसिंह के सीकर रोड झोटवाडा स्थित बंगले पर जा रहा था इसी दौरान वह लालकोठी सब्जी मंडी में एसीबी की मैस के लिए सब्जी लेने रूका था। जब वह सब्जी लेकर वापस लौटा तो उसे टवेरा गायब मिली। सीसीटीव में दो बदमाश कार ले जाते नजर आए और कार बाइस गोदाम सर्किल के पास लगे सीसीटीवी कैमरें में भी नजर आई।