किसान संगठनों ने बंद आंदोलन प्रदेश में शुरू

सड़क पर बहाया दूध, जानें कहां क्या रहा असर

जयपुर । किसान संगठनों ने विभिन्न जगह गांव बंद आंदोलन का प्रदेश के कई हिस्सों में असर देखने को मिला। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जहां जयपुर डेयरी के दूध टैंकरों को ग्रामीणों ने रोक लिया और दूध सड़क पर बहा दिया, वहीं गंगा नगर व हनुमानगढ़ में किसान संगठनों ने विभिन्न जगह प्रदर्शन किया। जयपुर डेयरी ने जबरन टैंकर रोक कर दूध बहाने वालों के खिलाफ तीन थानों में मामले दर्ज कराए हैं। हालांकि बंद को लेकर प्रदेश के किसान संगठनों की सक्रियता नजर नहीं आई। जयपुर डेयरी के टैंकर सुबह बीएमसी से दूध लेकर जयपुर डेयरी के लिए रवाना हुए तो कई जगह उन्हें रोक लिया गया।

किसान संगठनों ने बंद आंदोलन प्रदेश में शुरू

करधनी व हरमाड़ा क्षेत्र में टैंकरों में तोडफ़ोड़ भी की गई। सबसे अधिक समस्या हरमाड़ा, कालवाड़ा व चौमू क्षेत्र में रही। यहां कई टैंकर रोक कर दूध बहा दिए गए। पहले पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। फिर डेयरी प्रबंधन ने पुलिस अधिकारियों से बात कर राजधानी में दूध सप्लाई बाधित होने की बात कही। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल और जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. रामेश्वर जाट को शिकायत दी गई। इसके बाद करधनी, हरमाड़ा व कालाडेरा में पुलिस ने मामले दर्ज किए। दिन में करीब पचास टैंकर डेयरी नहीं पहुंच सके। ये टैंकर रात के समय डेयरी भेजे जाएंगे।हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय किसान महासंघ ने बंद का आह्वान किया था, लेकिन पहले दिन आंशिक असर ही नजर आया। आंदोलन के तहत किसान संगठनों के बैनर तले किसानों, पशुपालकों आदि ने गांवों में विभिन्न मार्गों पर विरोध प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ के निकटवर्ती गांव मक्कासर, पक्कासारणा, जोड़कियां, कोहला, नौरंगदेसर आदि गांवों में किसानों ने मुख्य सड़कों पर रोष प्रकट किया।  श्रीगंगानगर में शहर सहित जिले की सभी मंडियों के प्रवेश रास्तों पर नाके लगाकर किसानों ने दूध, सब्जी और अनाज को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। लोगों की परेशानी को देखते हुए किसानों ने खुद स्टॉल लगाकर प्रवेश रास्तों पर दूध और सब्जी की निर्धारित रेट पर बिक्री की। जिले की पदमपुर मंडी में ठेलेवालों और किसानों में मामूली झड़प का समाचार है। पदमपुर बाइपास पर भी किसानों ने वाहनों को रोककर इनमें बोतलों में आ रहे दूध को उतार लिया, इसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया। सूरतगढ़ बाइपास, नाथांवाली, एसएसबी रोड स्थित गंगनगर पुल, साधुवाली बाइपास सहित अन्य जगहों पर आंदोलन शांतिपूर्ण रहा। यहां किसानों ने स्टॉल लगाकर शहरवासियों को सब्जियां और दूध भी बेचा ।