किसानों ने मंडी गेट पर लगाया ताला, किसान बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 

चाकसू । (मदन कौथुनिया) चाकसू  किसान महापंचायत के आह्वान पर मंगलवार को क्रय विक्रय समिति द्वारा किसानों की चने की फसल नहीं खरीदने पर किसानों कृषि उपज मंडी चाकसू के मुख्य गेट पर ताला लगा कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे चाकसू उपखण्ड अधिकारी ने किसानों से बातचीत की लेकिन किसान अपनी मांगो पर अड़े रहे और मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि किसान महापंचायत के आह्वान पर मंगलवार सुबह से ही चाकसू क्षेत्र के किसान ट्रेक्टर ट्रालियों में चने की उपज भरकर मंडी पहुंचने लगे। दोपहर तक सैकड़ों किसान मंडी में जमा हो गए। किसानों ने पिछली 9 तारीख को ही चेतावनी दे दी थी कि यदि उनकी चने की उपज नहीं खरीदी गई तो मंडी गेट पर तालाबंदी कर महापडाव किया जाएगा। इस महापडाव का कृषि उपज मंडी के व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया है।
इस अवसर पर मौजूद किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि चाकसू खरीद केंद्र पर चने की 4 बैरायटी बताकर किसान के चने की उपज को रिजेक्ट किया जा रहा है। एमएसपी पर खरीद नहीं होने के कारण चाकसू खरीद केंद्र पर अब तक महज 11,629 क्विंटल चना ही बिक पाया है। जिसका अंतर भाव 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। चने पर चाकसू क्षेत्र के किसानों को अब तक 93 लाख 65 हजार 28 रूपये का नुकसान हुआ है। इसी प्रकार सरसों में भी किसानों को 3 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
किसान महापंचायत के चाकसू तहसील अध्यक्ष रामधन गुर्जर व मीडिया प्रभारी मदन कोथुनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू खरीद केंद्र पर अब 2100 किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बुलाया गया था लेकिन महज 311 किसानों की ही उपज खरीदी गई है। बाकी किसानों के चने की फसल को रिजेक्ट कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के किसान आक्रोशित है और रिजेक्ट किए गए चने की ट्रालियां भरकर खरीद केंद्र पहुंच रहे हैं। किसानों ने दिवा किया है कि जब किसानों की उपज को खरीदा नहीं जाएगा तब तक किसान मंडी में अनिश्चितकालीन महापडाव जारी रखेंगे।
इस अवसर पर किसान महापंचायत के महासचिव अकबर खान, छात्र प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, किसान चिंतक ज्ञान चौधरी, राजेश नैनवां, जगदीश चौधरी, किसान नेता रामकिशन चौधरी, रामफूल गुर्जर आदि वक्ता व किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।