किसान अन्दोंलन से दूध और सब्जियों कि दिक्कत शुरू Read More »
जयपुर। किसान संगठनो कि और से स्वामीनाथन आयोग कि रिपोर्ट लागू करने और आमदनी बढ़ाने को लेकर दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत आज दुसर दिन है । आन्दोलन के दूसरे दिन इसका प्रभाव प्रदेश के करीब 13 जिलों तक फैल गया ।अब प्रदेश मैं आंदोलन दायरा भी बढने लगा है इसका का प्रभाव पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग देखा जा रहा है । संभाग के चारों जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में किसान ज्यादा मुखर होते जा रहा है । आन्दोलन का असर जयपुर जिले मैं दिखने लगा है । आन्दोलन से शहरों में सब्जियों और दूध की आपूर्ति बाधित होने लगी है । इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं । आंदोलन को देखते हुए प्रशासन सतकर्ता बनाए हुए है । किसानों ने सब्जियों और दूध की शहर में होने वाली आवक को रोक दिया है । प्रशासन ने जबर्दस्ती करने वाले किसानों को दी चेतावनी दी है । आन्दोलन के कारण जयपुर डेयरी का दूध संकलन शनिवार को प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है । आन्दोलन के मद्देनजर ट्रांसपोर्टर दूध संकलन से इंकार कर रहे हैं । अब देखना है सरकार इसको लेकर क्या करती है ।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022