किसानों गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को सब्जियाँ बाँटी तथा हाइवे पर राहगीरों को ठण्डा दूध पिलाकर विरोध प्रदर्शन किया

जयपुर। किसानों के देशव्यापी ‘‘गाँव बंद‘‘ के आह्वान पर जयपुर जिले के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए नींदड व आसपास के गांवों के किसानों ने आज युवा किसान नेता डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को सब्जियाँ बाँटी तथा हाइवे पर राहगीरों को ठण्डा दूध पिलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

किसानों गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को सब्जियाँ बाँटी तथा हाइवे पर राहगीरों को ठण्डा दूध पिलाकर विरोध प्रदर्शन किया डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले 01 जून से किसानों ने जयपुर शहर में दूध और सब्जियों की आपूर्ति बन्द कर रखी है। रोकी हुई सब्जियों व दूध को लगातार गरीबों व जरूरतमन्द लोगों में बाँटकर नींदड के किसानों ने एक सकारात्मक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है।

किसानों गरीबों व जरूरतमन्द लोगों को सब्जियाँ बाँटी तथा हाइवे पर राहगीरों को ठण्डा दूध पिलाकर विरोध प्रदर्शन किया

 

डॉ. शेखावत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान आर पार की लड़ाई के लिये तैयार है और 10 जून तक सरकार ने हमारी माँगे नहीं मानी तो सभी किसान संगठन जो निर्णय करेंगे उसी के आधार पर किसान आन्दोलन आगे बढ़ेगा।  नींदड के किसानों के साथ ही राजावास, जयरामपुरा, जालसू, मोडी, चतरपुरा व चौमू क्षेत्र के किसान भी इस विरोध प्रदर्शन में साथ रहे एवं किसान की एकता का प्रदर्शन किया। नींदड बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलास बोहरा ने जयपुर जिले के सभी किसानों का धन्यवाद दिया। डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत ने किसानों से विरोध प्रदर्शन जारी रखने एवं एकजुटता का आह्वान किया ।