जयपुर में नकली नोट छापने का कारखाना पकडा , दो गिरफ्तार,देखें वीडियों Read More »
Jaipur News । एसओजी ने आज राजस्थानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने का कारखाना का खुलासा करते हुए नकली नोट छापने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार एसओजी ने जयपुर के गोनेर रोड स्थित महिला को पाल आवास योजना जिला नंबर 51 पर नकली नोट छापने का कारखाना चलने की पुख्ता सूचना पर आज कार्रवाई करते हुए।
छापा मारा जिसमें सभी ने छापा मारा वहां उच्च क्वालिटी के प्रिंटर और स्केनर की मदद से नकली नोट छापे जा रहे थे।
एसओजी ने एसओजी ने मौके से नकली नोट चाहते हुए बृजेश मौर्या वह प्रथम शर्मा को गिरफ्तार किया है और मुकेश 500– 500 के 114 7 नोट और 200 — 200 के 37 जाली नोट बरामद किए हैं।
दोनों आरोपियों से सूजी पूछताछ की कर रही है कि वह कितने समय से यह नकली नोट छापने का काम कर रहे हैं और किसके लिए कर रहे हैं तथा अब तक कितने नकली नोट छाप कर कहां भेजे हैं ।
SOG ने नोट छापने का कारखाना पकड़ा। गोनेर रोड स्थित महिला कोपाल, आवासीय योजना के विला नंबर 51 पर दी दबिश।
बृजेश मौर्या व प्रथम शर्मा गिरफ्तार 500-500 के 1147 और 200-200 के 37 जाली नोट बरामद। प्रिन्टर-स्कैनर की मदद से उच्च क्वालिटी के नोट छाप रहे थे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022