फाइनेंस कंपनी कर्मचारी को अपनी सैलेरी मांगने भारी पड गया , एक महिला सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Jaipur News । तूंगा थाना इलाके में एक कर्मचारी द्वारा अपनी सैलेरी के रुपये मांगने उस समय भारी पड गया जब कंपनी के मालिकों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसको बंधक बनाकर दौसा जाकर कई दिनों तक बंद रखा। किसी तरह पीडित कर्मचारी उनके चुंगल से निकल थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर एक महिला सहित चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
 
जांच अधिकारी थानाधिकारी (एसआई) रमेश ने बताया कि पटेल नगर तूंगा स्थित एसपीएम फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले ओमवीर निवासी भरतपुर ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले उसने कंपनी के प्रबंधन से अपने सैलेरी मांगी तो उसे जल्द ही देने की बात कही गई। लेकिन काफी बार सैलेरी  मांगने के बाद भी जब ओमवीर को सैलेरी नहीं मिली तो उसने फिर से एक बार कोशिश की।
लेकिन इस बार कंपनी के प्रबंधन ने उसे बुरी तरह पीटा। उसे कार्यालय से ही बंधक बना लिया गया और एक वाहन में बंधक बनाकर उसे दौसा ले गए। वहां पर एक बंद कमरे में उसे कई दिन रखा और मारपीट की गई। दो दिन पहले ही पीडित ओमवीर वहां से जैसे—तैसे निकला कर थाने पहुंच कर सोमराज, चिंटू, रंजीत समेत एक अन्य महिला पर अपहरण करने,गंभीर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाकर नक्शा मौका बनाया और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम