हरियाणा निर्मित शराब की राजस्थान के नाम से पैंकिंग करते दो को पकड़ा

liyaquat Ali
6 Min Read

 

जयपुर(शिवशंकर छीपा )। राजस्थान में निर्मित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री में छापा डालने से शराब माफियाओं में हडकंप तच गया हैं। पता चला हैं कि हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान की शराब में पैक किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी कानाराम जाट,गोपाल जाट को गिरप्तार किया हैं।

पुलिस ने शराब के विभिन्न ब्रांडों के रैपर,5 ड्रम स्प्रिट,खाली पव्वे,ढक्कन,रैपर,कार्टून सहित अन्य सामान मौके से जप्त किये हैं। ह

पन्द्रह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की ,दो को धरदबोचा 

जयपुर। जयपुर पश्चिम अति पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि दी राजधानी की vki और चौमू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने  के कारोबार का खुलासा किया है।  पुलिस ने  नकली शराब की फैक्ट्री पर छापे मार करके कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।  विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए जयपुर पश्चिम पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं।

पुलिस को

जयपुर। राजस्थान में निर्मित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री में छापा डालने से शराब माफियाओं में हडकंप तच गया हैं। पता चला हैं कि हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान की शराब में पैक किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी कानाराम जाट,गोपाल जाट को गिरप्तार किया हैं।

पुलिस ने शराब के विभिन्न ब्रांडों के रैपर,5 ड्रम स्प्रिट,खाली पव्वे,ढक्कन,रैपर,कार्टून सहित अन्य सामान मौके से जप्त किये हैं। ह

पन्द्रह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की ,दो को धरदबोचा 

जयपुर(शिवशंकर छीपा )। जयपुर पश्चिम अति पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि दी राजधानी की vki और चौमू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने  के कारोबार का खुलासा किया है।  पुलिस ने  नकली शराब की फैक्ट्री पर छापे मार करके कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।  विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए जयपुर पश्चिम पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं।

पुलिस को vki इलाके के बढ़ारणा इलाके में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी तो पुलिस ने श्रवण वाटिका में स्थित एक फैक्ट्री में छापा मार करके कार्यवाही की। हरियाणा निर्मित शराब पर राजस्थान की शराब के लेबल लगाने का काला कारोबार चल रहा था पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कानाराम जाट और गोपाल जाट को गिरफ्तार किया हैं वही फैक्ट्री से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है।

इसके साथ ही शराब के विभिन्न ब्रांडों के खाली रैपर, स्प्रिट के पांच ड्रम, खाली पव्वे, ढक्कन, कार्टून के अलावा अन्य सामान भी पुलिस ने जब किया है।  जयपुर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि आरोपी कानाराम जाट झोटवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं। आरोपी स्विफ्ट कार में हरियाणा से शराब भरकर लाते थे और इस फैक्ट्री में राजस्थान में बिकने वाली शराब के विभिन्न ब्रांडों के रैपर और ढक्कन लगाकर अवैध रूप से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बेचते थे।

पुलिस ने इस पूरे कारोबार का खुलासा कर दिया है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।अवैध फक्ट्री से शराब लेकर जा रहे स्विफ्ट चालक को चौमूं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 5 पेटी अवैध शराब की जप्त की है। चौमूं थनाधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार को कार सहित गिरफ्तार  किया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

इलाके के बढ़ारणा इलाके में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी तो पुलिस ने श्रवण वाटिका में स्थित एक फैक्ट्री में छापा मार करके कार्यवाही की। हरियाणा निर्मित शराब पर राजस्थान की शराब के लेबल लगाने का काला कारोबार चल रहा था पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कानाराम जाट और गोपाल जाट को गिरफ्तार किया हैं वही फैक्ट्री से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है।

इसके साथ ही शराब के विभिन्न ब्रांडों के खाली रैपर, स्प्रिट के पांच ड्रम, खाली पव्वे, ढक्कन, कार्टून के अलावा अन्य सामान भी पुलिस ने जब किया है।  जयपुर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि आरोपी कानाराम जाट झोटवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं। आरोपी स्विफ्ट कार में हरियाणा से शराब भरकर लाते थे और इस फैक्ट्री में राजस्थान में बिकने वाली शराब के विभिन्न ब्रांडों के रैपर और ढक्कन लगाकर अवैध रूप से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बेचते थे।

पुलिस ने इस पूरे कारोबार का खुलासा कर दिया है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।अवैध फक्ट्री से शराब लेकर जा रहे स्विफ्ट चालक को चौमूं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 5 पेटी अवैध शराब की जप्त की है। चौमूं थनाधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार को कार सहित गिरफ्तार  किया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *