अग्रसेन बोर्ड गठन करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया, विडियो 

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। राजस्थान प्रदेश अग्रवाल महासभा की चेयरपर्सन और राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की निवर्तमान सचिव शशि गुप्ता ने राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।

राजस्थान में गठित राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड में पांच गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किए जाएंगे जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन सदस्य शामिल हैं। यह बोर्ड अग्रवाल समाज की स्थिति का परीक्षण कर प्रमाणिक रिपोर्ट सरकार को पेश करेगा, ताकि समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के साथ ही आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा सके।

शशि गुप्ता ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अग्रवाल समाज की वर्षों पुरानी मांग को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरा किया है, जिसके लिए पूरा अग्रवाल समाज उनका आभार व्यक्त करता है। शशि गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित अग्र महाकुंभ में भी अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई थी और इसी मांग को मानकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील फैसला लेते हुए अग्रवाल समाज को सौगात प्रदान की है।

यह सभी को पता था कि 571 आवंटियों का फैसला होने के बाद ही नई योजना सृजित हो सकती है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने न सिर्फ पत्रकारों को बरगलाया,बल्कि सरकार और अधिकारियों को भी गलत सलाह दी और अब जब इस पूरे मामले में स्टे लग गया है, तब भी वह बरगलाने का काम कर रहे हैं।

खैर उनका जो काम है, वह करते रहे, लेकिन यह तय है कि उनके इस कृत्य के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मीडिया फ्रेंडली छवि को धक्का लगा है और मीडिया में इन लोगों की वजह से मुख्यमंत्री के खिलाफ माहौल बना है।

अब भी यदि यह वास्तव में मुख्यमंत्री के नजदीकी लोग जो कथित तौर पर कहे जाते हैं,वे सरकार को सही सलाह देकर 571 आवंटियों से चर्चा करके हल निकालना चाहेंगे,तो निश्चित तौर पर सभी को फायदा होगा, अन्यथा इसी तरह से मामला कानूनी विवादों में रहेगा और फैसला तो फिर न्यायालय में ही होना है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/