
जयपुर/ राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला आज एक दिवसीय प्रवास पर चित्तौड़गढ़ रहेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला गुरुवार रात रेल मार्ग से जयपुर से प्रस्थान अलसुबह चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचें। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला 10:30 बजे मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री शुक्रवार दोपहर में निम्बाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक के पश्चात मंत्री बी.डी. कल्ला निम्बाहेड़ा के गुडा खेड़ा में रा उ मा वि के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।