शिक्षा विभाग – राजस्थान में 8 वीं और 5वीं बोर्ड की परीक्षाओं का बदलेगा समय ?

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ देश में इस सप्ताह से शुरू होने वाली आठवीं बोर्ड और पांचवी बोर्ड की परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किया जाएगा इस संबंध में विभाग द्वारा शीघ्र आदेश निकाले जाने की संभावना है।
प्रदेश में अप्रैल माह के शुरुआत के साथ ही गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है और झुलसा देने वाली इस गर्मी से आमजन पूरी तरह से त्रस्त है वहीं मौसम विभाग ने भी ब्लू और ताप का अलर्ट जारी किया है तो दूसरी ओर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 अप्रैल से और पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और इन परीक्षाओं का समय दोपहर में होने से भीषण गर्मी को देखते हुए इस समय को लेकर विरोध शुरू हो गए हैं प्रदेश भर में 5 और 8 की बोर्ड की परीक्षाओं के समय को लेकर विद्यार्थियों के अभिभावक विरोध में उतर आए हैं और अभिभावकों का कहना है कि इस तेज गर्मी में छोटे बच्चों को लू लगने का खतरा रहेगा इसमें परीक्षा का समय को बदल कर दो फिर की जगह सुबह का किया जाना चाहिए शिक्षकों ने अभिभावकों की इस मांग का समर्थन किया है।

परीक्षा के समय परिवर्तन को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से मांग की है कि आठवीं और बाहर पांचवी बोर्ड की परीक्षाओं का समय सवेरे किया जाए शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने अभिभावकों को उनकी मांग पर पुनर्विचार करने का आश्वासन देते हुए काहे की परीक्षाओं के समय में परिवर्तन को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन के बाद नया समय सारणी जारी की जा सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम