शिक्षा विभाग – राजस्थान में शिक्षकों के तबादले इस सत्र में नहीं होगें, करना पड़ेगा इंतजार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में पिछले 3 सालों से तबादलों की उम्मीद और आस लगाए बैठे शिक्षकों को इस बार फिर शुरू होने वाले इस नए शैक्षणिक सत्र से पहले तबादले नहीं होंगे और अब नई शिक्षा तबादला नीति के बाद ही शिक्षकों के तबादले होंगे इसलिए शिक्षकों को अपने तबादलों के लिए और इंतजार करना पड़ेगा की तबादला नीति बन गई है और सरकार के पास विचाराधीन है।

शिक्षा मंत्रालय का दायित्व संभालने के बाद डॉक्टर बी डी कल्ला ने शिक्षकों के तबादले को लेकर तबादला नीति बनाने के आदेश दिए थे और इस पर तबादला नीति बनाई भी गई है जिसका ड्राफ्ट तैयार करके मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनी कमेटी के समक्ष सुझाव और बदलाव के लिए भेजा गया है यह कमेटी इस तबादला नीति में सुझाव और बदलाव अगर जरूरत हुआ तो करके नहीं तो मार लेती नीति बनाकर कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजेंगे और वहां से पारित होने के बाद ही शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जिसमें करीब 15 जने शामिल है इन सदस्यों में दो सीनियर आईएएस ऑफिसर 3 सीनियर आर ए एस अधिकारी अलावा शिक्षाविद और सचिवालय के आला अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी इस नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने के बाद इसमें सुझाव और बदलाव करके इसे स्वीकृति के लिए कैबिनेट को भेजेगी और कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 6 माह लग सकते हैं इसलिए तबादलों का इंतजार करें शिक्षकों को इस शैक्षणिक सत्र से अपने पुराने स्थान पर ही जाना पड़ेगा

तबादलों की इस नई नीति को मंजूरी मिलने के बाद शिक्षकों से फिर आवेदन लिए जाएंगे विदित है कि 85 हजार सिक्स कौन है नेताओं और मंत्रियों से डिजायर सिफारिश करा कर तबादलों के लिए आवेदन किए थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम