
जयपुर/ भीलवाड़ा/ शिक्षा विभाग में तबादलों का श्रीगणेश हो चुका है आज प्रति नियुक्तियों पर होने वाली नियुक्तियां के आदेश निकल चुके हैं और अब डी ई ओ स्तर के अधिकारियों के अलावा प्रिंसिपल की सूची आने वाली है ।
सूत्रों के अनुसार DEO और CBEO के तबादलों की बड़ी सूची आने वाली है पिछले 1 साल से डीईओ और सीबीईओ के तबादले नहीं हुए तथा हाल ही में भी प्रिंसिपल से सी बी ई ओ पद पर पदोन्नति के बाद पदोन्नत हुए CBEOको खाली पदों पर नियुक्त किया गया था क्योंकि उस समय तबादलों पर रोक थी अबDEO और CBEO अपने अपने जिलों में वापस अपने क्षेत्र के विधायकों और मंत्रियों की सिफारिशों पर लगाए जाने हैं और इसको लेकर ही इनकी तबादला सूचियां आज या कल आने वाली है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा में DEO सहित कुछ CBEO बदलने वाले हैं इनमें प्रधानाध्यापक रहते हुए करीब एक दशक पूर्व ग्रामीणों से जान बचाकर भागने और अखबारों की सुर्खियां बनने वाले अबCBEO सहित कोटडी जहाजपुर मांडलगढ़ बिजोलिया। CBEO के बदलने की संभावनाएं है ।