शिक्षा विभाग – सभी स्कूलों में कल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम दिखाना जरूरी, भेजना होगा सबूत – निदेशक कानाराम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बीकानेर/ केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कल पूरे देश भर में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण तालकटोरा केडीएमसी होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में दिखाना जरूरी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से शिक्षा निदेशक कानाराम आईएएस ने इस संबंध में प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को एक आदेश जारी करते हुए पाबंद और निर्देशित किया है कि कल प्रातः 11:00 परीक्षा पर चर्चा आयोजित कार्यक्रम में सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को यह कार्यक्रम दिखाना और सुनाना अनिवार्य है ।

इसके लिए स्कूलों में व्यवस्था की जाए तथा विद्यालयों में यह कार्यक्रम दिखाया और सुनाया गया या नहीं और स्कूलों में कितने विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा या सुना इसका फोटो बतौर सबूत कल शाम 5:00 बजे तक निदेशालय को भेजना जरूरी है।

निदेशक कानाराम आईएएस ने बताया की ऐसे विद्यालय जो बोर्ड परीक्षा केंद्र हैं उन विद्यालय को स्क लाइव कार्यक्रम से मुक्त रखा गया है तथा अन्य विद्यालयों में यह कार्यक्रम दिखाना जरूरी है और जहां यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को नहीं दिखाया जाता है उच्च विद्यालय के संस्था प्रधान और सीबीईओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम