शिक्षा विभाग – राजस्थान में युवाओं मे अब शिक्षक बनने के प्रति मोह भंग

Education Department - CBEO issued notice to Baldi from the Directorate, summoned for reply

जयपुर/ प्रदेश में जहां एक और बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का प्रदेश की सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के प्रति मोहभंग होता जा रहा है इसका अंदाजा हाल ही में भावी शिक्षक बनने के लिए आयोजित होने वाली REET भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदनों की संख्या से और पूर्व में आयोजित की गई REET भर्ती परीक्षा के दौरान किए गए आवेदनों की संख्या से लगाया जा सकता है।

प्रदेश में पिछली बार 31000 शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा के दौरान 25 लाख अभ्यर्थियों ने भावी शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया था जबकि इस बार सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों की संख्या बढ़ाकर 46500 करते हुए 46500 शिक्षकों की भर्ती के लिए जुलाई माह में आयोजित होने वाली रीट(REET) भर्ती परीक्षा के लिए अब तक प्राप्त हुए आवेदन की संख्या पिछली बार के आवेदनों से 16 लाख कम है हालांकि सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि कल तक के लिए बढ़ा दी है ।

राजस्थान में रीट लेवल-1 विवाद के बाद बीएसटीसी और बीएड उम्मीदवारों सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जहां सुप्रीम कोर्ट ने रीट लेवल-1 में सिर्फ बीएसटीसी उम्मीदवारों को ही योग्य माना था। ऐसे में इस बार लेवल-1 में सिर्फ बीएसटीसी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे। जबकि पिछली बार बीएसटीसी और बीएड दोनों के उम्मीदवारों लेवल-1 में आवेदन कर सकते थे। इसके वजह से पिछली बार लेवल-1 में 12 लाख 67 हजार 983 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जबकी इस बार लेवल-1 में सिर्फ 3 लाख 86 हजार 508 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया है। इस तरह अब तक 8 लाख 81 हज्र 475 आवेदन कम आए है । हालाकी सरकार ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को 5 जून दैनिक कल तक बढ़ा दी है ।

लेवल-2 में भी कमी

रीट लेवल-1 के लिए पिछली बार के मुकाबले इस बार जहां लगभग 9 लाख उम्मीदवारों ने कम आवेदन किया है। वहीं लेवल-2 में इस बार भी उम्मीदवारों की भरमार देखने को मिली है पिछले साल जहां 31,000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया में लेवल-2 में 12 लाख 67 हजार 539 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वहीं इस बार भी 12 लाख 57 हजार 738 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो पिछली बार के मुकाबले सिर्फ दस हजार ही कम है।

मापदंड क्या

राजस्थान में ग्रेड थर्ड शिक्षको के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दो अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ बीएसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने का मौका मिलेगा।

वहीं, लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ने का मौका मिलेगा। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग अलग परियों में आयोजित किए जाएंगे।

 

REET प्रमाण पत्र की वैधता कब तक

राजस्थान में रीट प्रमाण पत्र की वैधता पहले सिर्फ 3 साल की रहती थी। लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने वैधता को बढ़ाकर आजीवन कर दिया है। ऐसे में थर्ड ग्रेड शिक्षक के लिए अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक बार ही पात्रता परीक्षा देनी होगी। जबकि सिलेक्शन के लिए उन्हें अलग एग्जाम देना होगा।

भर्ती प्रक्रिया कैसे

राजस्थान में ग्रेड थर्ड शिक्षको के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी।

जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन शिक्षको के चयन के लिए किया जाएगा।

23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा का परिणाम इसी साल सितंबर तक जारी किया जाएगा। अगले साल जनवरी में शिक्षको के चयन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें विषय के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे 30 मिनट का वक्त समय मिलेगा