शिक्षा विभाग – राजस्थान में बेरोजगारो को सरकार की सौगात, 77 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए बेरोजगारों को रोजगार की बड़ी सौगात देते हुए शिक्षा विभाग में 77000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और कुछ पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा विभाग इस साल 77000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है इनमें 46500 पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षक 9760 पदों पर सेकंड ग्रेड शिक्षक तथा 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक और 6007 पदों पर पीटीआई और करीब 5000 पदों पर स्कूल या खेतों की भर्ती की जाएगी इन परीक्षाओं में करीब 35 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

शिक्षा निरीक्षक गौरव अग्रवाल आईएएस के अनुसार विभाग द्वारा निकाली गई इन भर्ती परीक्षाओं में थर्ड ग्रेड शिक्षक के 6500 सेकंड ग्रेड शिक्षक के 9700 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है वहीं दूसरी ओर पीटीआई और स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी होने वाली है और कंप्यूटर अनुदेशकों के आवेदन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है और इसके लिए इसी साल भर्ती परीक्षा का आयोजन करने दी जाएगी तथा मई महीने में 15500 पदों पर लेवल 1 उम्मीदवारों को नियुक्तियां मिलने वाली है।

शिक्षा निरीक्षक गौरव अग्रवाल (आईएएस) ने बताया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई तक चलेगी तथा 23 और 24 जुलाई को पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा और इसके बाद दूसरे चरण में शिक्षकों के चयन के लिए एक और परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे इसमें लेवल वन में 15000 और लेवल 2 के 31500 पद होंगे ।

शिक्षा निरीक्षक गौरव अग्रवाल ने बताया कि सेकंड ग्रेड शिक्षक के 9760 आवेदनों की प्रक्रिया 10 मई तक चलेगी इसमें अंग्रेजी के 1668 पर हिंदी के 1298 पर संस्कृत के 1805 विज्ञान के 1565 पर सामाजिक विज्ञान के 1640 पद गणित के 1613 पद उर्दू के 106 पद और पंजाबी के स्तर पर पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन दिया जाएगा भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम