शिक्षा विभाग- सरकार ने की इन पदों पर DPC, भीलवाड़ा से गारू व पारीक का चयन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान सरकार ने शिक्षा विभाग में उच्च अधिकारियों के चल रहे रिक्त पदों पर आज पदोन्नति प्रक्रिया(DPC) की प्रक्रिया पूरी कर ली है और शीघ्र इसी पदोन्नत हुए अधिकारियों को पदोन्नतियों क्या आदेश जारी होंगे।

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में सन 2022-23 की रिक्तियों के विरुद्ध अतिरिक्त निदेशक एवं समकक्ष पद पर एक संयुक्त निदेशक एवं समकक्ष पद पर 1 सोलह तथा उपनिदेशक एवं समकक्ष पद पर 51 पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में इन पदों पर चयन के अभी संस्था की गई इस बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस भी शामिल हुए थे।

भीलवाड़ा से अरुणा गारू और प्रहलाद पारीक का उप निदेशक के पद पर चयन हो गया है भीलवाड़ा में उपनिदेशक अर्थात मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी(CDEO) का पद सितंबर माह से खाली चल रहा है।

अब इस पदोन्नति प्रक्रिया के बाद इसी 1 सप्ताह में इस पद पर नियुक्ति होने की संभावना है और इस कुर्सी की दौड़ में अरुणा गारू प्रहलाद पारीक है। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक गणित के मुताबिक प्रहलाद पारीक का सीडीईओ(CDEO) के पद पर पदस्थापना होने की संभावनाएं है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम