शिक्षा विभाग- खबर का असर, तत्काल सूचना नहीं दी तो CBEO होंगे जिम्मेदार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडेर थाना अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सेकंड ग्रेड शिक्षिका के साथ इसी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने की घटना सूचना जहाजपुर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं करने के मामले में दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम द्वारा प्रसारित खबर संज्ञान लेते हुए CDEO ने एक शासकीय पत्र जारी करते हुए जिले के सभी सीबीईओ को पाबंद कर चेतावनी स्वरूप दिशा निर्देश जारी किए हैं।

विदित है कि पंडेर की घटना को लेकर जहाजपुर सीबीईओ और अतिरिक्त सीबीईओ द्वारा जिला मुख्यालय पर उच्च अधिकारी सी डी ई ओ को सूचना नहीं देने और सीडीपीओ को मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद उनके द्वारा दूरभाष पर जहाजपुर से भी उसे जानकारी ले त्वरित कार्रवाई की गई थी इस संबंध में दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम निकल जहाजपुर सीबीईओ और एसीबी ईओ की कार्यप्रणाली कटघरे में शीर्षक से एक खबर प्रसारित की थी इस खबर पर संज्ञान लेते हुए।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने एक शासकीय पत्र जिले के समस्त CBEO को जारी करते हुए निर्देशित किया कि वर्तमान समय में जिले में संचालित सरकारी विद्यालयों में दौरा चरण एवं अनैतिक घटनाएं घटित हो रही है इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी समाचार पत्र न्यूज़ चैनल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को प्राप्त होती है ।

जबकि आपके ब्लॉक में इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी होते हुए भी आप द्वारा उच्च अधिकारियों को जानकारी समय पर नहीं दी जाती जिससे विभाग की छवि खराब हो रही है।

इस पत्र के माध्यम से आप को निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में आप सभी तुरंत प्रभाव से दूरभाष पर सूचना जिला मुख्यालय पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को देना सुनिश्चित करें तथा उसी दिन घटित घटना का तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रेषित करें अन्यथा विपरीत परिस्थितियों के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम