शिक्षा विभाग – आचरण नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ CCA नियम मे होगी कार्रवाई – ACS गोयल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ आचरण नियमों की पालना नहीं कर उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब अतिरिक्त मुख्य सचिव(ACS) पीके गोयल छठ और गंभीर हो गए हैं और इस संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं की आचरण नियमों का उल्लंघन करने वाले विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है जिसके तहत बताया कि राजस्थान सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1971 के नियम 350 तथा 11 के अंतर्गत स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी अनुचित अशोभनीय आचरण नहीं करेगा कर्तव्य निष्ठा एवं कार्यालय की गरिमा बनाए रखिएगा तथा सरकार के किसी कदम या नीति की आलोचना नहीं करेगा।

एफसीएस गोयल ने परिपत्र में स्पष्ट किया है कि इस संबंध में पूर्व में भी दिशानिर्देश जारी देने के बाद भी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा उक्त नियमों की पालना नहीं किए जाने की एवं सोशल मीडिया मोबाइल से संचार माध्यमों इत्यादि के माध्यम से जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध मनगढ़ंत तथा अंगल आरोप प्रचारित और प्रसारित किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही है जिससे सरकार की और विभाग की छवि खराब हो रही है और यह अनुचित है ।

इसलिए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि वह सोशल मीडिया मोबाइल प्रेस संचार माध्यमों इत्यादि पर किसी व्यक्ति विशेष अथवा किसी पार्टी अथवा संस्थान के विरुद्ध सच्चे हिंद निराधार ए सत्यापित गरिमा व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली मंगल मनगढ़ंत टिप्पणियां कतई प्रचारित व प्रसारित नहीं करें यदि उक्त निर्देशों का किसी भी अधिकारी और कार्य में के द्वारा उल्लंघन किया जाना पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीसीए नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसएस गोयल दिशा निर्देश के बाद शिक्षा निदेशालय बीकानेर से उप निदेशक( प्रशासन) माध्यमिक शिक्षा दयाशंकर अरडावतिया ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा संभाग स्तरीय को अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल यह पत्र का हवाला देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल के परिपत्र और निर्देशों की पालना करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम