शिक्षा विभाग- सेवानिवृत्ति से 6 दिन पहले DEO 50 हजार रिश्वत लेते दो दलाल सहित गिरफ्तार 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर की टीम ने आज राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग प्रारंभिक में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को ₹50000 की राशि लेते हुए उसके दलाल सहित गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक 6 दिन बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जैसलमेर इकाई को शिक्षा विभाग के एक कार्मिक ने शिकायत की गई उसके निलंबन काल के समस्त परे लाभ दिलाने एवं विभागीय जांच में मदद करने की एवज में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसर दान रत्नू ₹200000 की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं इस शिकायत पर सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज जैसलमेर इकाई के पुलिस उप अधीक्षक अन्य राज सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बाड़मेर केसर दान सिंह रत्नु पुत्र मल दान चारण निवासी मेघवालों का पुराना बार चौहटन जिला बाड़मेर और उसके दरार जीवन दान चारण पुत्र कृष्ण दान चारण निवासी ग्राम बिजावर तहसील धनाऊ जिला बाड़मेर एवं आशु सिंह पुत्र अमलेख सिंह राजपुरोहित निवासी ग्राम लवेरा तहसील व जिला बाड़मेर के माध्यम से फरियादी से ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । खबर लिखे जाने तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यवाही जारी थी बताया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसर दान रत्नू 6 दिन बाद अर्थात 29 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम