शिक्षा विभाग – राजस्थान में 399 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हायर सेकैंडरी में क्रमोन्नत, भीलवाड़ा में 10

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ बीकानेर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र तक उच्च शिक्षा विद्यार्थियों को मिले इस हेतु पंचायत मुख्यालय पर हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की बजट में की गई घोषणा की अनुरूप विभाग ने 399 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत कर दिया है ।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल (आईएएस )ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बातचीत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2022-23 की घोषणा संख्या 28(3) की पालना में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थिति 399 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही राजकीय उच्च माध्य विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति विभाग के शिक्षा(ग्रुप-1) के शासन उप सचिव प्रथम भारतेन्द्र जैन ने इस संबंध में स्वीकृति जारी कर दी है।

निदेशक अग्रवाल ने बताया कि क्रमोन्नत विद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रारंभ होंगे तथा स्वीकृति के वर्ष सुविधानुसार कक्षा 9, 10 एक साथ एवं आगामी सत्र में क्रमशः कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाएं प्रारंभ की जा सकेगी तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत पर विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को उनके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ग्रेड सेकंड को क्रमोन्नत हाई सेकेंडरी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया कि क्रमोन्नत हायर सेकेंडरी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल-1 लेवल -2 के ऐसे अध्यापक जिनका 6 डी में सेटअप परिवर्तन हो चुका है उनका समायोजन क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उन के विषय में स्वीकृत पद पर किया जाएगा तथा शेष शिक्षक थर्ड ग्रेड लेवल-1 लेवल -2 के अध्यापकों को प्रविष्टि शाला दर्पण में 3b की जाएगी एवं अध्यापक 6 डी की कार्यवाही एवं अन्य शिक्षकों के पदस्थापन होने तक क्रमोन्नत विद्यालय में ही कार्य करते रहेंगे तथा इनका वेतन आहरण पूर्व की भांति कार्य में शिक्षा विभाग से किया जाएगा।

सरकार द्वारा स्वीकृत 399 हायर सेकेंडरी स्कूलों की सूची में भीलवाड़ा जिले से भी 10 विद्यालय शामिल है जो सूची में क्रम संख्या 143 से लेकर 152 तक है इनमें मांडल ब्लॉक में 3 आंसीद ब्लॉक में 4 और सुवाणा ब्लॉक में 3 विद्यालय उच्च प्राथमिक से सीधे हायर सेकेंडरी में क्रमोन्नत हुए हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम