शिक्षा विभाग – भीलवाड़ा की 118 सैकेंडरी स्कूलों सहित प्रदेश की 38सौ स्कूलें क्रमोन्नत

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ बीकानेर/ मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा मे नए शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से प्रदेश की सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्तर तक करना मत करने के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने क्रियान्वित देते हुए भीलवाड़ा जिले की 118 सेकेंडरी स्कूलों सहित प्रदेश की 3828 स्कूलों को हाई सेकेंडरी में कर नमक करने के आदेश जारी कर दिए हैं ।

मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा के अनुरूप शिक्षा(ग्रुप-1) विभाग ने 15 मार्च को शिक्षा निदेशक के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों से जिलेवार सेकेंडरी स्कूलों की संख्या और प्रस्ताव मांगे थे । शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस ) ने इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी(JD) संयुक्त निदेशकों से अपने-अपने संभाग से जिलेवार सेकेंडरी स्कूलों की संख्या प्रस्ताव फॉर्मेट में 2 दिन में मांगे थे।

सभी जिलों से प्रस्ताव मिलने के बाद शिक्षा निदेशक कानाराम(आईएएस) ने उक्त प्रस्ताव सरकार को भेजें इन प्रस्तावों के आधार पर ही शिक्षा (ग्रुप -1) विभाग के शासन उप सचिव प्रथम भारतेंन्द्र जैन ने एक आदेश जारी कर इन प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रदेश की 3828 सेकेंडरी स्कूलों को हायर सेकेंडरी में क्रमाेन्नत करने के आदेश शिक्षा निदेशालय को कर दिए हैं।

सरकार से आदेश मिलने के साथ ही शिक्षा निदेशालय से शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस ) ने विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की तैयारी शुरू कर दी है।

अब अगले शैक्षणिक सत्र से इन सभी सेकेंडरी स्कूल हायर सैकेंडरी बन जाऐंगे और वहांस्कूलों में 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होगी तथा यहां प्रिंसिपल की नियुक्तियां की जाएगी तथा जो प्रधानाध्यापक( एचएम )है उनकी होने वाली डीपीसी में जो प्रिंसिपल बन जाएंगे वह नए स्कूलों में पद स्थापित कर दिए जाएंगे तथा जो प्रिंसिपल नहीं बन पाए उन सभी प्रधानाध्यापकों को वाइस प्रिंसिपल के पद पर लगाया जाएगा ।

प्रदेश मे सैंकेडंरी से हाई सेकेंडरी मे क्रमोन्नत होने वाले विद्यालयों में सर्वाधिक बाड़मेर में 283 स्कूल हैं तथा सबसे कम झालावाड़ में 40 स्कूल हैं इनके अलावा जयपुर में 235 नागौर में 213 जोधपुर में 196 झुंझुनू में 141 सीकर में 181 उदयपुर में 186 पाली में 140 जालौर में 108 श्री गंगानगर में 112 भीलवाड़ा में 118 बीकानेर में 129 तथा शुरू में 179 स्कूले हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम