शिक्षा विभाग – राजस्थान  में 222 नये अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय इसी सत्र से, भीलवाड़ा से 22 स्कूल शामिल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/बीकानेर/ राज्य सरकार ने बजट घोषणा के अनुरूप इसी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में 222 नए महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी कर दी है इस स्वीकृति में भीलवाड़ा जिले में भी 22 अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय हैं ।

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम के सीईओ चेतन ठठेरा को बताया कि इस संबंध विभाग के शिक्षा (ग्रुप -1) कि शासन उप सचिव प्रथम भारतेंद्र जैन आदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या 37 की किरण निवृत्ति के अनुसरण में प्रदेश में 222 से राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में रूपांतरित किए जाने की स्वीकृति जारी की जाती है

यह रूपांतरित विद्यालयों में संचालन शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रारंभ किया जाएगा संचालन के लिए विस्तृत दिशा निर्देशों का वर्णन विभाग के समसंख्यक आदेश क्रमांक प.04(15) शिक्षा–1 /2019 दिनांक 4/5/2019 मे किया है ।

इन विद्यालयों में आवश्यक अतिरिक्त पदों का विभाग प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपलब्ध आरक्षित पदों एवं अन्य विद्यालयों में वर्तमान स्वीकृत संख्या के अंतर्गत ही किया जाएगा पदों की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में अतिरिक्त पद हेतु प्रथक से विद्यालय वार प्रस्ताव पेश किया जाना सुनिश्चित करें।

निदेशक अग्रवाल ने बताया कि 222 अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय की जारी स्वीकृत सूची में क्रम संख्या 13, 14 ,15, 53 ,124, 140, 158 ,166 और 159 पर अंकित राजकीय विद्यालय स्वतंत्रता सेनानी /भामाशाह के नाम से होने के कारण राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के रूप में रूपांतरित किया जाएगा तथा सूची की क्रम संख्या 1,3,4, 41 ,42, 43, 55 ,56, 63, 64, 65, 70, 93, 94, 95 ,96, 97, 98, 99,100, 104, 143, 154,155, 159 ,166,169, 170,191, 192,193,199,201 और 205 पर अंकित राजकीय विद्यालयों को पूर्व मे किए गए समन्वय से मुक्त कर महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय/ राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में रूपांतरित किया जाएगा ।

सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के 222 की जारी की गई स्वीकृति में भीलवाड़ा जिले से भी 22 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में रूपांतरित किया गया है यह 222 की सूची में क्रम संख्या 38 से लेकर 59 तक हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम