एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से अशोक गहलोत सरकार का दमनकारी मुखौटा उजागर- डाॅ. पूनियां

Firoz Usmani
1 Min Read

Jaipur News

। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वीरगति को प्राप्त हुए जोधपुर जिले के बिलाड़ा निवासी वीर सपूत लक्ष्मण को सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन किया।

 

डॉ. पूनियां ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘‘दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है, देखेंगे’’ आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में न्यायोचित मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से अशोक गहलोत सरकार का दमनकारी मुखौटा उजागर हो गया है। छात्रों से टकराकर सरकार स्वयं पतन को आमंत्रण दे रही है।

 

डॉ. पूनियां ने विश्व हिंदू परिषद के नेता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आचार्य गिरिराज किशोर की जयंती पर उन्हें नमन किया। पूनियां ने ट्वीट कर विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कहा कि हमें यह संकल्प लेना होगा की कैंसर के सटीक निदान, गुणवत्तापूर्ण उपचार, रोगियों के पुनर्वास और स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत बनाएंगे। शास्त्रीय संगीत गायक, भारत रत्न से सम्मानित पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।