श्री कल्याण धणी यात्रा की शुरुआत ठाकुर रामप्रताप सिंह व मनोज टाक ने श्री जी महाराज को साफा पहनाकर कि
20 अगस्त, मालपुरा डिग्गी, जयपुर । विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी में चल रही लक्खी मेले में जयपुर से चलने वाली चौड़ा रास्ता ताड़केश्वर मंदिर से 53 वीं लक्की पदयात्रा पहुंची आज डिग्गी ।शाम 5:00 बजे मीणा धर्मशाला से शाही निशान ध्वज की पूजा अर्चना कर पदयात्रा जुलूस के साथ हुई रवाना।
श्रीजी महाराज ने ठाकुर राम प्रताप सिंह व मनोज टाक का साफा पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर मीणा धर्मशाला से मनोज टाक ने श्री जी शर्मा का भी साफा बंधवाकर माला पहनाकर स्वागत किया एवं मुख्य ध्वज को मंदिर के लिए रवाना करवाया । पदयात्रा का जगह जगह रास्ते में किया गया स्वागत बरसाए पद यात्रियों पर पुष्प।
धोली गेट पर मेले में बने कंट्रोल रूम पर डिग्गी ग्राम पंचायत व डिग्गी वासियों द्वारा संयोजक व अध्यक्ष श्री जी शर्मा व सभी पद यात्रियों का किया स्वागत । इस अवसर पर ठाकुर रामप्रताप सिंह ने श्रीजी महाराज को चोपड चौराहे पर साफा पहनाकर किया स्वागत। मनोज टाक ने ठाकुर राम प्रताप सिंह का चौपड़ चौराहे पर किया स्वागत। पदयात्री बैंड की धुन पर नाचते गाते पहुंचे श्री कल्याण मंदिर।
श्री कल्याण मंदिर पहुंचने पर पुजारी डॉक्टर विजय नारायण शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना कर चढ़ाया शाही निशान ध्वज कल्याण मंदिर । पुजारीयों ने किया श्री जी शर्मा व उनके परिवार जनों का श्री फल व दुपट्टा भेंटकर स्वागत सम्मान । साथ ही सभी पद यात्रियों का डिग्गी पहुंचने पर पुजारियों व डिग्गी ग्रामवासियों ने किया आभार व्यक्त । कल पहुंचेगी मध्य प्रदेश श्योपुर से पदयात्रा ।