नोकझोंक पर डोटासरा ने कसा तंज तो किरोड़ी मीणा ने दिया जवाब,जादूगर आपको ‘नाकारा’ कहेंगे या ‘निकम्मा’ बताएंगे

 जयपुर।एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के आज जयपुर आगमन के दौरान समर्थकों की एंट्री को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच हुई नोकझोंक पर जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था तो वहीं अब सांसद किरोड़ी मीणा ने पीसीसी चीफ डोटासरा के ट्वीट पर जवाब दिया है।

 

किरोड़ी मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 

आदरणीय गोविंद सिंह डोटासरा जी आप कितने ‘पानी’ में है यह पता लगाने के लिए लक्ष्मणगढ़ में आपके घर के सामने भरे ‘पानी’ में उतर कर देख लीजिए। इस पर भी नज़र रखिए कि जादूगर आपको ‘नाकारा’ कहेंगे या ‘निकम्मा’ बताएंगे।

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राठौड़- मीणा के बीच हुई नोकझोंक पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, बने हैं सब “कुर्सी” के दावेदार

उछाल कीचड़ कैसी ललकार,बढ़ रही है भाजपाई तकरार,जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार।

 

नोकझोंक के बाद राठौड़-मीणा ने बताया एक -दूसरे को घनिष्ठ मित्र 

इधर राजेंद्र राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा के बीच कोई नोकझोंक के बाद दोनों ही नेताओं ने ट्वीट करके एक -दूसरे को घनिष्ठ मित्र बताया और कहा था कि दोनों के बीच में कोई मतभेद नहीं है और मनभेद होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता।