डोटासरा मिलें पायलट गुट के विधायकों से , की मंत्रणा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

JaipurNews। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच वर्चस्व की लड़ाई और कड़वाहट अब उनके समर्थकों के बीच धीरे-धीरे कम होती जा रही है जो एक अच्छा संकेत है और अगर ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के लिए भी प्रदेश में शुभ संकेत होंगे । इसका एक और उदाहरण सामने आया है जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिन पायलट गुट के 5 विधायकों के साथ मुलाकात कर कई मुद्दों पर मंत्रणा की।

गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट दोनों ही गुटों की ओर से एक होने की पहल शुरू हो चुकी है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सचिन पायलट गुट के चाकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी नीमकाथाना से विधायक सुरेश मोदी मसूदा से विधायक राकेश पारीक दोसा से विधायक मुरारी लाल मीणा लाडनू से मुकेश भाकर ने डोटासरा से मुलाकात की और अपने गिले- शिकवे बताते हुए उनके साथ काफी देर तक मंत्रणा भी की ।

सूत्रों के अनुसार इन विधायकों ने डोटासरा को मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर भी अपनी राय और सुझाव दिए हैं । इस मुलाकात के बाद डोटासरा के सुर बदले हुए थे तो वहीं दूसरी ओर हमेशा आक्रमक रहने वाले इन पांचों विधायकों के सुर भी नरमी के थे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब एक बार फिर से दोनों ही गुटों में एक होने की पहल शुरू हो चुकी है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम