
जयपुर/ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में ही कहा कि कुछ लोग अपने आप को पार्टी से बड़ा समझने लग गए हैं और नेतागिरी करनी है तो काम करना होगा य यही नहीं।
बैठक के दौरान डोटासरा और पूर्व विधायक आपस में भीड़ तक पडे और प्रदेश प्रभारी को मध्यस्था कर मामले को शांत करना पड़ा ।
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कल जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर संभाग सहित सभी संभाग के अलग-अलग बैठक विधायकों नेताओं की बुलाई थी।
इस बैठक में सूरजगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्रवण कुमार तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच तनातनी हो गई बैठक में जब सोनू कुमार ने कहा कि कई नेताओं ने ढाई साल से पूरा संगठन नहीं बनने और ग्राउंड पर काम नहीं होने पर सवाल उठाए ।
इस पर डोटासरा ने श्रवण कुमार को बीच में ही ठोकते हुए कहा कि यहां केवल हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बात कीजिए और आपने भी इतने समय में क्या काम किया ? इस पर श्रवण कुमार ने कहा हम अपनी बात कहां उठाएं जब संगठन ही सरकार की भाषा बोलने लग जाए तो हम बात कहां रखें ? काम नहीं हो रहे हैं।
लोग हमें कहते हैं जमीन तर्पण संगठन के बिना अभियान कैसे चलेगा इस पर डोटासरा ने श्रवण कुमार को डांट फटकार ते हुए कहा कि केवल बैठक में माहौल बनाने से काम नहीं चलता फील्ड में भी कुछ काम कर लिया करो 2 साल में संगठन का कोई एक काम किया हो तो बताएं बैठक में माहौल बनाना आता है।
केवल आपको डोटासरा के इस जवाब के सवाल पर सोनू कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल आप ही पार्टी नहीं हो कार्यकर्ता के भी सुना करो हम भी पार्टी हैं और इस तरह दोनों के बीच काफी देर तक तू तू मैं मैं तनातनी चलती रही।
आंखें प्रदेश प्रभारी रंधावा ने बताकर और श्रवण कुमार को चुप कर बिठाया और रंधावा ने सोनू कुमार को अकेले में मिलकर मुद्दे को रखने को कहा तब जाकर मामला शांत हुआ इसी तरह नीम का थाना से कांग्रेसी विधायक सुरेश मोदी ने भी बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर खरी-खरी सुनाई और कहा कि हम जनता को और कार्यकर्ताओं को क्या जवाब दें बैठक के दौरान जब कई विधायकों और नेताओं ने जब सरकार को घेरना शुरू किया और समस्याएं बताना शुरू की तो प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नेताओं को ठोकते हुए ।
कहा कि जब कई बार यह हुआ तो प्रदेश प्रभारी रंधावा ने डोटासरा से बीच में ही माइक छीन कर कहा कि मैं यहां सबकी सुनने आया हूं और डोटासरा को कहा कि केवल आपकी सुनने नहीं नेताओं को समस्या भी बतानी दीजिए।
बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने आप को पार्टी से बड़ा समझने लग गए हैं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए बैठे थे और नेताओं को गंभीरता नहीं है ।
कुछ लोग अपने आप को पार्टी से बड़ा समझने लग गए हैं ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि पार्टी के पीछे ही सब कुछ है नेतागिरी करनी है तो काम करना होगा कुछ लोग केवल माहौल बनाने के पेट को में हल्ला करते हैं ।
उससे कुछ हासिल नहीं होगा काम तो करना ही पड़ेगा बताया जाता है कि इस बैठक में जयपुर संभाग के 35 में से करीब 20 से अधिक विधायक उपस्थित नहीं हुए इससे प्रदेश प्रभारी रंधावा काफी नाराज हुए।