दो साल के भीतर ही कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू – वसुन्धरा राजे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
file photo RAJASTHAN C.M VASUNDHARA RAJE

Jaipur News । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सात दशकों में ये पहला मौका है जब प्रदेश में सरकार अदृश्य है, जो न जनता को दिखाई दे रही और न ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को। विकास के नाम पर दो साल में दो क़दम भी नहीं चल पाई यह सरकार।

राजे ने कहा है कि राजस्थान में सरकार दिखाई देती तो हमारे युवा रोजगार के लिए दर- दर नहीं भटकते और महिलाओं को अपनी अस्मिता बचाने के लिए कड़ा संघर्ष नहीं करना पड़ता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार अदृश्य है, इसीलिये यहां न कोई सुनने वाला और न कोई समझने वाला। भ्रष्टाचार का आलम ये है कि कांग्रेस नेता अपनी ही ‘अदृश्य सरकार’ के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वादा फरामोश सरकार जनता को पहले दिन से धोखा दे रही है। दस दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की पहली घोषणा भी 2 साल में पूरी नहीं हुई। आज राज्य में बाजरा उत्पादक किसान अपनी फसल बेचने के लिए परेशान हैं, इसके बावजूद बाजरे की खरीद शुरू नहीं की गई। उल्टा किसान आंदोलन को कोंग्रेस हवा दे रही है।

राजे ने कहा है कि दो साल के भीतर ही कोंग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मंत्रियों के अहंकार और प्रशासनिक लापरवाही जग-ज़ाहिर है।सरकार दो साल पूरे करने जा रही है। इन दो सालों में राज्य की कांग्रेस सरकार हर परीक्षा में फेल रही है।परीक्षा की उत्तरपुस्तिका खाली पड़ी है। ईश्वर जनता को बचाये-सोई सरकार को जगाये।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम